केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने हाथ जोड़े दिखे कांग्रेसी
ग्वालियर/वेब डेस्क। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर सुबह उनकी छत्री पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामना कांग्रेस नेताओं से हो गया। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार उन्हें हाथ जोडक़र अभिवादन करने लगे। इसी तरह श्री सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के कंधे पर हाथ रखा, उन्होंने अपने पुत्र महान आर्यमन से कांग्रेस नेताओं का यह कहकर परिचय कराया कि यह मेरे पुराने साथी हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव भी मौजूद थे, जिन्हें सिंधिया ने गले लगा लिया। दरअसल श्री सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब उन्ही की सिफारिश पर डॉ. देवेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन जब श्री सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तब डॉ. शर्मा कांग्रेस में ही रहे। चुनाव और अन्य मौकों पर यह बात सामने आती है कि कुछ कांग्रेस नेता अभी भी सिंधिया के नजदीक है। वहीं यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कुछ कांग्रेसियों ने फोटो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं तक पहुंचा दिया।