कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, गार्बेज शुल्क होगा खत्म, सम्पत्तिकर करेंगे कम

Update: 2022-07-02 07:35 GMT

ग्वालियर,न.सं.। कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना वचन पत्र जारी किया। इस वचन पत्र में जहां गार्बेज शुल्क को हटाने को कहा गया है। वहीं संपत्ति कर वसूली का सरलीकरण, संपत्ति कर स्लेब में बदलाव , बकाया जलकर बिलों को माफ करने और जल कर को कम करने, पांच सौ वर्ग फुट के भूखंड पर भवन निर्माण शुल्क नहीं लेने , हाकर्स जोन को सर्व सुविधा युक्त बनाने , प्रति वर्ष एक हजार स्व रोजगार उपलब्ध कराने, पार्को का सौंदर्यीकरण, डस्ट फ्री सडक़ों का निर्माण, गौ शालाओं को आधुनिक बनाने ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर बनाने, निगम में ठेका प्रथा बंद कर कर्मचारियों को नियमित करने सहित कई अन्य वादे किए गए हैं।

कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वचन पत्र जारी करने वालों में पूर्व मंत्री एवं प्रभारी मुकेश नायक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। जबकि एक भी विधायक और वरिष्ठ नेताओं को वचन पत्र के दौरान बुलाना मुनासिब नहीं समझा गया। इतना ही नहीं यह वचन पत्र कांग्रेस द्वारा नहीं बल्कि विधायक सतीश सिंह सिकरवार द्वारा तैयार कराया गया था। 

Tags:    

Similar News