ग्वालियर। शहर में चल रहे लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के दौरान भी रोजाना नए मरीज मरीज मिल रहे है। जिससे दिनों-दिन हालात गंभीर होते जा रहे है। जुलाई माह की शुरुआत होने के साथ ही प्रतिदिन 80-100 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज संक्रमण के 47 (खबर लिखें जाने तक ) नए मामले सामने आये है। इससे पहले कल गुरूवार 162 संक्रमित मरीज मिले थे। नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1575 हो गई है। जिसमें से 700 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वही 8 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी हैं।
पुलिस लॉकडाउन के पिछले दो दिनों की तुलना में आज ज्यादा सख्त नजर आई।शहर के महाराज बाड़ा, हजीरा, मुरार, लश्कर आदि क्षेत्रों में दिनभर पुलिस की गाडिय़ां सायरन बजाती हुई नजर आई।वहीँ शहरवासी भी अपने घरों में ही कैद नजर आये। लॉकडाउन को सफक बनाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के साथ शहरवासी भी सहयोग कर रहें हैं।
आज इन क्षेत्रों में निकले मरीज -
डीडी नगर
लक्ष्मी कॉलोनी डबरा
न्यू विवेक कॉलोनी ठाठीपुर
न्यू रेशम मील
चाँद नंगर घासमंडी
रेलवे कॉलोनी
सुभाष नगर
डी आर पी लाइन
दाना ओली
सिविल हॉस्पिटल डबरा
चित्रा टॉकीज डबरा
लक्ष्मीगंज
पारस विहार कॉलोनी
BSF कॉलोनी डीडी नगर
नया बाजार
गेंडे वाली सड़क
गोले का मंदिर
टेगौर नगर
प्रसादी पुरा वार्ड नं 3
विवेक नगर मेला ग्राउंड
हरिशंकर पुरम।
अशोक बिहार
किला गेट
विनय नगर सेक्टर 4
लाला का बाजार
चावड़ी बाजार
गुडागुड़ी का नाका
नाका चंद्रवदनी
घोसीपुरा