18 घंटे में कोरोना ने पांच लोगों को लीला

तीसरे दिन भी नहीं थमी रफ्तार, 202 नए संक्रमित, 78 ठीक होकर घर पहुंचे

Update: 2020-09-01 01:00 GMT

File photo

ग्वालियर,न.सं.। अनलॉक-4 के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ी है। अगस्त माह में ही 58 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 31 जुलाई तक जिले में मृत्यु दर काफी हद तक नियंत्रण में थी। मगर अब 31 अगस्त तक ये आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा तथा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 तक जा पहुंची है। मृतकों की संख्या को देखते हुए अब अस्पताल में करा रहे मरीज भी घबराने लगे है। पिछले 18 घंटे में पांच संक्रमितों ने इलाज के दोरान दम तोड़ दिया है। जिसमें माधव नगर निवासी 75 वर्षीय काशीराम 24 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं घासमंडी निवासी 61 वर्षीय सुरेंद्र खत्री 27 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती हुए थे।बीती रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विनय नगर निवासी 41 वर्षीय अमित सक्सैना जयारोग्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। बीती रात उनकी मौत हो गई। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित निकले। इसी तरह मामा का बाजार निवासी 37 वर्षीय कशिश धनवानी ने भी जयारोग्य के आइसोलेशन वार्ड में बीती रात दम तोड? दिया। सोमवार की रिपोर्ट में वह

संक्रमित निकली। चेतकपुरी निवासी 78 वर्षीय शांता सोलंकी ने भी आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जांच में वह भी संक्रमित निकली है। मुरैना निवासी 55 ललिता अग्रवाल व अंबाह निवासी 62 वर्षीय रतन देवी 28 अगस्त को संक्रमित होने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुई थी। सोमवार को इन्होंने ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुना निवासी 85

वर्षीय मोतीलाल ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, जिला अस्पताल व निजी लैब द्वारा सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में 202 संक्रमित सामने आए। जबकि 78 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके है।

Tags:    

Similar News