ग्वालियर, न.सं.। कोरोना वायरस की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। वायरस को हराने के लिए अग्रिम श्रेणी के योद्धा पुलिस खुद की परवाह किए बिना ही लोगों की सुरक्षा में दिन-रात डटे हुए हैं। लोगों को बचाने के चक्कर में अब इन योद्धाओं पर भी कोरोना हावी होने लगा है। इसके बावजूद इनके हौसले पहले की तरह बरकरार हैं। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 57 वर्षीय वृद्ध इंदरगंज थाने में प्रधान आरक्षक है। खांसी होने पर जांच कराई तो संक्रमित निकले। इसी तरह 30 वर्षीय झांसी रोड थाने के उपनिरीक्षक को जुखाम हो रहा था, जांच में वह भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं तिघरा पीटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व में ही संक्रमित निकल चुके हंै। जांच रिपोर्ट में उनका 39 वर्षीय चालक भी कोरोना की चपेट में आया है। वहीं महिला थाने में पदस्थ 59 सहायक उपनिरीक्षक संक्रमित निकले हैं। शताब्दीपुराम निवासी 35 वर्षीय रेलवे इंजीनियर, ससुर के संपर्क में आए थे। पूर्व में ससुर संक्रमित निकल चुके थे। चाणक्यपुरी निवासी 50 वर्षीय वकील, ट्रोमा सेंटर में ड्यूटी कर रहे 25 वर्षीय जूनियर चिकित्सक सीनियर चिकित्सक के संपर्क में आए थे। जांच में वह भी संक्रमित निकले हैं। विनय नगर निवासी एमआर की बेटी को बुखार आया था, जिसके बाद वे उसे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें टेस्ट कराने के लिए कहा था। वहीं हरिशंकरपुरम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी बीते पांच माह से घर से ही काम कर रहे हैं। उनकी और उनकी पत्नी भी संक्रमित निकली हैं।
स्वाद नहीं आने पर कराई जांच तो निकले संक्रमित -
बंगाली कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय महिला के मुंह का स्वाद गायब हो गया था। महिला ने चिकित्सकों को दिखाया तो चिकित्सकों ने जांच कराने को कहा। जांच में महिला संक्रमित निकली। महिला गोदरेज कंपनी में पदस्थ है। वहीं मुरार 28 वर्षीय युवक सूर्या कंपनी में काम करता है। बुखार के साथ खांसी हो रही थी। 29 वर्षीय युवक एयरफोर्स का जवान भी संक्रमित पाया गया है। मुरार निवासी 57 वर्षीय वृद्ध मुरार कन्या विद्यालय में भृत्य है और पिछले तीन दिन से बुखार आने पर जांच में संक्रमित निकले। इसी तरह मुरार निवासी 29 वर्षीय युवक आईसीआईसी बैंक, विवि रोड निवासी 49 वर्षीय महिला स्मार्ट सिटी मोतीमहल में बैठती है। यह दोनों ही जांच में संक्रमित निकले हैं। जलालपुर निवासी 21 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय न्यू साकेत नगर निवासी वृद्धा, थाटीपुर निवासी 27 वर्षीय युवक भी कोरोना की चपेट में आए हैं।