पूर्व सांसद, आईआईटीटीएम के निदेशक सहित 190 संक्रमण की चपेट में
सात हजार के पार पहुंचा आंकड़ा;
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना भयानक रूप लेता जा रहा है। इसी के चलते बुधवार को 970 संदिग्ध में से 190 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें पूर्व सांसद व मंत्री, नर्सिंग स्टॉफ, आईआईटीटीएम के निदेशक, मंडी बोर्ड के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब से 134, जयारोग्य व जिला अस्पताल के रेपिड एंटीजन किट में आठ, ट्रूनेट में 3 तथा प्राइवेट लैब में 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि जयारोग्य के सीटी स्कैन की रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री को संक्रमित बताया गया है। इसलिए वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसके पूर्व बसंत विहार में रहने वाले उनके समधी भी संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट में ढ़ोंगरपुर निवासी पल्स अस्पताल में पदस्थ नर्स दम्पत्ति, जयारोग्य के सर्जरी विभाग की 34 वर्षीय नर्स, बीआईएमआर नर्सिंग महाविद्यालय की 23 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संक्रमित हैं। नर्सिंग छात्रा की ड्यूटी कोविड में लगाई गई थी। इसी तरह बाड़े स्थित एपेक्स बैंक के 51 वर्षीय क्लर्क, एचडीएफसी सिटी सेन्टर के 36 वर्षीय प्रबंधक भी संक्रमित हैं। उधर आईआईटीटीएम के 55 वर्षीय निदेशक व उनकी 52 वर्षीय पत्नी, आप्टीमस महाविद्यालय की 34 वर्षीय सहायक प्राध्यापक, डीडी नगर निवासी 44 वर्षीय शासकीय शिक्षक, मंडी बोर्ड के 45 वर्षीय सहायक निदेशक, नगर निगम के मजिस्ट्रेट के बंगले पर काम करने वाला 38 वर्षीय माली, टे्रजरी के 54 वर्षीय संयुक्त निदेशक व एजी ऑफिस कॉलोनी निवासी एजी ऑफिस के 28 वर्षीय अधिकारी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इन मरीजों के आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7159 पहुंच गया है। इसके अलावा बुधवार को 144 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी पहुंचे।
बीएसएफ से फिर निकले 9 संक्रमित
रिपोर्ट में टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के 9 जवान संक्रमित निकले हैं। इससे पूर्व भी बीएसएफ से कई जवान व उनके घर वालों की रिपोर्ट संक्रमित आ चुकी है। इसके अलावा द्वितीय वटालियन में पदस्थ एक आरक्षक व जेल में बंद कैदी भी संक्रमित है।