ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिन्हित किये गए कंटोनमेंट क्षेत्रों में में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पांच दिन पहले कोविड-19 संक्रमण की जाँच करानी होगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडीकल ऑफ रिसर्च डिपार्टमेंटल ऑफ हैल्थ रिसर्च भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार ऐसी गर्भवती महिलायें जो कि कोविड-19 के तहत चिन्हांकित केन्टोनमेंट एरियामें रह रही है।
गौरतलब है की शहर में अब तक 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 6 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है, वही 2 लोगों का इलाज चल रहा है। शहर में संक्रमितों के मिलने के बाद 7 क्षेत्रों को कंटोंनमेंट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रसव की अनुमानित तिथि से पांच दिन पहले कोविड-19 की जांच कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया की गर्भवती महिलाओं के सैंपल कोविड 19 जाँच के लिए जिस स्थान पर वह प्रसव कराना चाहती है। उस अस्पताल द्वारा उनके सैंपल जाँच के लिए कलेक्ट किये जायेंगे।