शाम चार बजे तक करा सकेंगे कोरोना की जांच, अस्पतालों में पलंग आरक्षित
कोरोना को लेकर सर्तक हुआ प्रशासन, जारी किए दिशा निर्देश;
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के तहत जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में पलंग आरक्षित करने के साथ ही कोरोना की जांच के लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है।
जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निगमायुक्त किशोर कान्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अक्षय निगम, जयारोग्य अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ के साथ एक समीक्षा बैठक लेकर ली। बैठक में जिलाधीश के निर्देश पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच जयारोग्य व जिला अस्पताल में सुबह 9 से 4 बजे तक करने निर्धारित किया गया।
इसी तरह कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल में पाच एवं जयारोग्य के क्षय रोग वार्ड को भी आरक्षित किया गया। इसके अलावा निजी अस्पताल कल्याण मेमोरियल लक्ष्मीबाई कॉलोनी में भी पाच पलंगों को आरक्षित किया गया। इसके अलावा जिलाधीश श्री सिंह ने अपर कलेक्टर एच.व्ही शर्मा को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संबंधित प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही। जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लॉट एवं आवश्यक उपकरण तैयार कर लिए जाएं।
इन स्थानों पर लगवा सकते हैं टीका
बैठक में कोरोना के टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही संबंधित को निर्देश दिए गए कि जिन्हें प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज नही लगा है, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पीटल हजीरा, प्रसूति ग्रह लक्ष्मीगंज, सिविल डिस्पेसरी जनकगंज, शासकीय अस्पताल ठाठीपुर के अलावा ब्लॉक मुख्यालय में सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, हस्तिनापुर, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में सुबह 9 से 4 बजे तक शासकीय अवकाश के दिवस को छोडकर लगवा सकते है ।
इन नम्बरों पर फोन कर ले सकते हैं मदद
कोरोना कंट्रोल कमांड सेन्टर स्मार्ट सिटी ग्वालियर के कंट्रोल कमांड सेन्टर के व्हाट्अप नम्बर 7089003193 पर वीडियो कॉल करके एवं दूरभाष नम्बर 0751-2646607, 2646617 पर कॉल लगाकर कोरोना संबंधित कोई भी जानकारी मरीज ले सकते हैं।
जरूरत पडऩे पर धारा144 के तहत गाइडलाइन भी की जाएगी जारी
जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के नागरिकों से पूरी सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील करते हुए जरूरी होने पर धारा-144 के तहत गाइडलाइन भी जारी करने की बात कही है। जिलाधीश ने कहा है कि संक्रमण को बढऩे से रोकने और उससे बचाव के लिए जिलेवासी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम जांच केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच कराएं। संक्रमित पाए जाने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार होम आईसोलेशन अथवा अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराएं।