राजनीतिक पार्टियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, आज मिले 119 संक्रमित

Update: 2020-08-22 17:52 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण का कहर पिछले डेढ़ माह से निरंतर जारी है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में पिछले तीन दिन से लगातार 100 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे है।  आज एक बार फिर शहर में 119 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन घोषित किया हुआ है।  साथ ही शहरवासियों से कोरोना नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।  लेकिन आज शहर में राजनितिक पार्टियों द्वारा किये गए कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई।  

कांग्रेस ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां 


भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान समारोह में जहां कार्यकर्ता और समर्थक बिना कोरोना खौफ के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आये।  वहीँ इस सदस्यता अभियान का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता भी आज निकाली विरोध रैली में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों को तोड़ते नजर आये।  सबसे बड़ी बात यह है की भाजपा के सदस्यता अभियान का विरोध करने सड़क पर उतरे कांग्रेस नेताओं का तर्क है की भाजपा कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रही है।  जिससे शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है।  

संक्रमण के बढ़ते का विरोध कर रहे कांग्रेसी नेता शहर भर में बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ते एवं बिना मास्क के सड़कों पर निकले। वहीँ भाजपा के सदस्यता अभियान में कई नेता एवं कार्यकर्ता नजदीक बैठे नजर आये। भाजपा द्वारा निकली गई रैली में कार्यकर्ता बिना मास्क नजर आये। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बड़े स्तर पर राजनितिक पार्टियों के कार्यक्रमों ने कोरोना के प्रसार के खतरे को बढ़ा दिया है।  इन कार्यक्रमों में सोशल डिसटेंगिंग की उड़ती धज्जियाों से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले दिनों में शहर में कोरोना विस्फोट कितना भयंकर होगा।  वैसे भी शहर में रोजाना 100 से आधी मरीज सामने आ रहे है। साथ ही महामारी की वजह से लगातार मौतें हो रही है।  



Tags:    

Similar News