परिवार न्यायालय का चपरासी, आशा कार्यकर्ता, आरएमपी, केडबरी का कर्मचारी संक्रमित
जिले में सामने आए 44 संक्रमित, 1844 पर पहुंचा आंकड़ा;
ग्वालियर, न.सं.। जिले में मंगलवार को 44 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें आशा कार्यकार्ता, नर्स, बिना पंजीयन के क्लीनिक संचालित करने वाला आरएमपी डॉक्टर, केडबरी का कर्मचारी शामिल है।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 1041 नमूनों की जांचे की गईं। रिपोर्ट में डबरा के सूर्या नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण निकला है। संक्रमित आरएमपी डॉक्टर है और श्रीराम नाम से क्लीनिक संचालित करता है। इतना ही नहीं आरएमपी खुलेआम अपनी फर्जी क्लीनिक संचालित कर रहा था और एक दिन पहले तक मरीजों को भी देखा है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसे फर्जी चिकित्सकों द्वारा कितने लोगों को संक्रमण फैलाया जा रहा होगा। उसके बाद भी विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। इसी तरह चार शहर का नाका निवासी 38 वर्षीय संक्रमित महिला वार्ड-8 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। महिला की ड्यूटी कोरोना सर्वे में लगाई गई थी। जबकि परिवार न्यायालय में पदस्थ 45 वर्षीय चपरासी और दीनदयाल नगर सी-सेक्टर निवासी 41 वर्षीय संक्रमित केडबरी फैक्ट्री में टेक्नीकल ऑपरेटर है। उधर डबरा से भाजना नेता के घर के चार सदस्य भी संक्रमित निकले हैं। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1844 पहुंच गई है। इसमें 1083 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 12 की मौत भी हो चुकी है। उधर मंगलवार को भी 61 मरीजों की छुट्टी करते हुए घर भेजा गया।
कमल किशोर अस्पताल की नर्स संक्रमित
लक्ष्मीगंज चौराहा स्थित कमल किशोर अस्पताल में पदस्थ कम्पाउंडर को पूर्व में संक्रमण निकला था। इसलिए अस्पताल के स्टॉफ व कम्पाउंडर के घरवालों की जांच कराई गई। इसमें जीवाजीगंज निवासी 39 वर्षीय नर्स और कम्पाउंण्डर की 45 वर्षीय पत्नी व 24 वर्षीय बेटे को भी संक्रमण निकला है। उधर नर्स मंगलवार को भी अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी।
मां का हुआ कैंसर अस्पताल में ऑपरेशन
थाटीपुर मोहन नगर निवासी 28 वर्षीय संक्रमित युवक की मां का 14 जुलाई को कैंसर अस्पताल में अल्सर का ऑपरेशन हुआ था। इसलिए वह भी अस्पताल में रुकता था। युवक ने बताया कि 19 जुलाई को मां की छुट्टी हुई थी, जिसके बाद से उसे बुखार आ रहा था। वहीं बीआईएमआर में पदस्थ नर्सिंग स्टॉफ की 22 वर्षीय पत्नी का कमलाराजा अस्पताल में सोमवार-मंगलवार की रात को प्रसव हुआ है। प्रसव से पूर्व चिकित्सकों ने महिला का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट में महिला संक्रमित निकली है। इसलिए अब उसके नवजात व पति की भी जांच कराई जाएगी।
यूएस जाने से पहले कराई जांच, निकले पॉजीटिव
गांधी नगर निवासी 53 वर्षीय महिला ने यूएस जाने से पहले अपनी और अपने 57 वर्षीय पति की जांच कराई तो दोनों ही संक्रमित निकले। महिला ने बताया कि उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था। इसलिए टिकिट भी कैंसल करा दिए हैं।
इन्हें भी निकला संक्रमण
- माधवगंज निवासी 40 वर्षीय संक्रमित हलवाई है। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा था।
- गंगा माई शंतर निवासी 21 वर्षीय संक्रमित युवक को बुखार आ रहा था।
- लश्कर निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 38 वर्षीय पत्नी संक्रमित निकले हैं। व्यक्ति की बहन पूर्व में संक्रमित निकली थी।
- माधवगंज निवासी 26 वर्षीय संक्रमित युवक को बुखार आ रहा था।
- तारागंज निवासी 35 वर्षीय महिला व उसका 6 वर्ष का बेटा संक्रमित निकला है। महिला के पति को दो दिन पूर्व संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
- लोहिया बाजार निवासी 57 वर्षीय संक्रमित को बुखार आ रहा था। संक्रमित की लोहिया बाजार में पीताम्बरा स्टील के नाम से दुकान है।
- चिटनीस की गोठ निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति व शिन्दे की छावनी निवासी 38 वर्षीय महिला डाबर फूड फैक्ट्री का कर्मचारी है।
- होम गार्ड के आरक्षक को दो दिन पूर्व संक्रमण निकला था और अब उसकी 24 वर्षीय पत्नी को संक्रमण निकला है।
- अशोक कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय संक्रमित रेलवे से सेवानिवृत्त है।
- किलागेट निवासी 58 संक्रंमित होटल रीजेंसी में टैक्सी ड्रायवर है।