ग्वालियर।शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहें विभिन्न प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस माह की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या में मिलने का क्रम आज भी जारी रहा। जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज 27 (खबर लिखें जाने तक) संक्रमित निकले है। जिले में लगातार संक्रमितों के मिलने से प्रशासन और शासन की चिंता बढ़ी हुई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रति जनजागरुक अभियान चलाने के साथ ही नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन भी घोषित किया था| इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का मिलने का क्रम नहीं थम रहा।
शहर में कोरोना जिस रफ़्तार से बढ़ रहा है। उसी तरह से संक्रमण बढ़ा तो शायद ही शहर का कोई हिस्सा या घर कोरोना से अछूता रहेगा। इसलिए अब लोगों को सावधान रहने की अधिक आवश्यकता है। क्योंकि शासन व प्रशासन बार-बार लॉकडाउन कर कोरोना का आंकड़ा नहीं घटा सकता। इसके लिए हर व्यक्ति को ही अपनी सुरक्षा करनी होगी|
यहाँ मिले संक्रमित -
01 गोले का मंदिर
01 सैनिक कॉलोनी
01 आमखो कंपू
01 तानसेन नगर
01 रॉक्सी टाकीज
02 ग्वालियर
01 शारदा विहार कॉलोनी
01 न्यू साकेत नगर
01 गणेश कॉलोनी
01 जती की लाइन
01 बिरलानगर
01 गदाई पुरा
01 सुभाष नगर
01 ठाठीपुर
01 साईं नगर
02 नाका चंद्रवदनी
01 पंच शील नगर
01 आदर्श कॉलोनी
02 ग्वालियर पोर्ट ब्रिज
01 मेंटल हॉस्पिटल
01 गुड़ा गुड़ी का नाका
01 माधौगंज
01 गोलपहाड़िया
01 खेड़ापति कॉलोनी