दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़े आंकड़े, आज मिले 57 संक्रमित
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई;
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मामले में शहर के हालात चिंताजनक होते जा रहे है। संक्रमण के मामले शहर के लगभग सभी इलाकों में नजर आ रहे है। शहर में पिछले दो दिनों से लगातार संक्रमण के कम मामले सामने आने का क्रम आज टूट गया। शहर में आज कुल 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 46, जिला अस्पताल मुरार की रिपोर्ट में 1 एवं प्रायवेट जाँच में 10 लोग संक्रमित मिले है। शहर में अब तक 1318 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वही 15 संक्रमितों की महामारी के चलते मौत हो चुकी है। शहर में 57 संक्रमित मिलने के साथ अंचल के अन्य जिलों मुरैना में 10, भिंड में 1, गुना में 1 संक्रमित मिले है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आये ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी कोरोना संक्रमण की जाँच कराई थी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह तीन दिन पहले भोपाल में कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के संपर्क में आये थे। इसके अलावा मुरैना से कैबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना एवं राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित -
डबरा : 04
02 जांगीपुरा
01 सिटी थाना
01 सिचाई विभाग
ग्वालियर
01 महावीर कॉलोनी दाल बाजार
03 सेकण्ड बटालियन कंपू
01 ललितपुर कॉलोनी
02 ठाठीपुर
02 गुड़ा गुड़ी का नाका
01 शिंदे की छावनी
01 लक्ष्मीगंज
02 शेख की बगिया
01 कांच मिल
01 प्रेम नगर
02 लधेड़ी
01 लाइन नं 4
01 चंद्र नगर
02 सिटी सेंटर
01 गाँधी रोड
04 डीडी नगर
01 सुदामापुरी रोड
01 हजीरा
01 सुरेश नगर
01 पिंटू पार्क
01 मुरार
01 तानसेन रोड स्टेट बैंक चौराहा
01 डीबी सिटी
01 अपोलो हॉस्पिटल
01 रंग थाना मोहल्ला
01 बाबा कपूर
01 जती की लाइन
01 उदय गिरी अपार्टमेन्ट
02 माधवगंज
02 हरिशंकर पुरम