ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा 360 संदिग्धों की रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें से 3 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से पहले 44 दिन में महज़ 11 मरीज ग्वालियर में सामने आये थे। जबकि पिछले 5 दिनों में ही 23 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
बताया जा रहा है की संक्रमित मिले व्यक्तियों में से दो बाहर से वापिस आये है।जबकि अन्य व्यक्ति ग्वालियर में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के चिकित्सक के संपर्क वाला है।कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद तीनों मरीजों के उपचार की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। शहर में इनके निवास स्थानों को केन्टोनमेंट क्षेत्र बनाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा।