ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ना का क्रम लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन एवं सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किये जा रहें है। जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग ने आज 529 संदिग्धों की जाँच रिपॉर्टस जारी की है। जिसमें कुल चार लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इन चार में से 2 ग्वालियर, 1 गुना एवं 1 शिवपुरी का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के दोनों मरीजों में से एक डबरा का है। जोकि पहले निकले संक्रमितों के संपर्क में आया था। जबकि अन्य ग्वालियर का ही है। इसके अलावा गुना और शिवपुरी में भी कोरोना संकमण के एक- एक मामला सामने आया है। गुना से 94 एवं शिवपुरी से 31 संदिग्धों के सैंपल जाँच के लिए ग्वालियर आये थे। इसके साथ ही भिंड के 55 और अशोकनगर 75 संदिग्धों की रिपोर्ट्स जारी की गई। जोकि सभी निगेटिव आई है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। जिसमें से करीब 36 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीँ एक की मौत हो गई है।