ग्वालियर में 12 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 105 हो चुके स्वस्थ

Update: 2020-06-05 15:11 GMT
खाली पड़ी विनय नगर की ओर जाती हुई सड़क

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जीआरएमसी द्वारा जारी की गई रिपोर्टर्स में 12 लोग पॉजिटिव मिले है। जिसमें से 8 शहरी क्षेत्र और 2 ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मिले है। वही डबरा के दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले ट्रेवल हिस्ट्री वाले है। देश के अन्य शहरों एवं राज्यों से वापिस आने वाले लोगों एवं उनके संपर्क में आये परिजनों में संक्रमण के मामले सामने आ रहें है। आज भी संक्रमित मिले ज्यादातर मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है।  

शहर में कल मिले किराना व्यापारी के परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसके अलावा संक्रमित मिले दूध व्यापारी के परिवार की एक महिला भी संक्रमित मिलीो है।  जबकि 3 जून को अहमदाबाद से वापिस आये एक युवक एवं युवती संक्रमित मिले है।  इसके अलावा दिल्ली से लौटे दो युवको की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इनमें से एक मरीज एक सप्ताह पहले एवं अन्य दो दिन पहले वापिस आया था।  साथ ही गुड़गांव से लौटे एक युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188 हो गई है।  जिसमें से 105 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।  वहीँ दो बुजुर्गों की महामारी से जान जा चुकी है।  



Tags:    

Similar News