ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक माह से लगातार 50 से 100 मरीज प्रतिदिन मिल रहे है। कल 23 मरीज मिलने से शहरवासियों ने थोड़ी राहत महसूस की थी लेकिन आज एक बार फिर 60 से अधिक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। आज 64 (खबर लिखें जाने तक ) संक्रमित मिले है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय ने 761 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट जारी की। जिसमें से 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3810 हो गई है। जिसमें से अब तक 2615 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार से अब तक शहर में आम जनों के साथ नेता, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, आईपीएस, व्यापारी आदि संक्रमित हो चुके है। इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास निरन्तर किये जा रहे है। इसके बावजूद संक्रमण की गति लगातार जारी है। ग्वालियर के साथ अंचल के अन्य जिलों दतिया में 04, अशोकनगर में 03, गुना में 03, मुरैना में 01, शिवपुरी में 01 संक्रमित मिले है।
आज यहाँ मिले संक्रमित
03 ग्राम बिजौली
03 दानाबाई का बाजार
03 हनुमान नगर,फालका बाजार
02 नई सड़क
02 ग्राम शरणागत
02 समाधिया कॉलोनी
02 दही मंडी
02 थाटीपुर
02 गुड़गुड़ी का नाका
02 कंपू
02 मुरार
02 सिरोल
01 दर्पण कॉलोनी
01 कंपू
01 शब्दप्रताप आश्रम
01 हुजरात पुल
01 शिवनगर घोसीपुरा
01 बिरला नगर
01 हरिशंकर पुरम
01 सेवानगर
01 दानाओली
01 मोतीझील
01 सदर बाजार
01 गोविन्द पुरी
01 आनंद नगर
01 बादल होम
01 07 नं चौराहा
01 नदी संतर मुरार
01 बिरला गेस्ट हॉउस
01 सीपी कॉलोनी
01 ओम नगर
01 रिवर व्यू कॉलोनी
01 गणेश कॉलोनी
01 न्यू गोविन्द पुरी
01 लाला का बाजार
01 संकटमोचन नगर
01 सनवैली
01 ग्राम बड़ेरा
01 घासमंडी
01 तानसेन रोड
01 दाल बाजार
01 दाना ओली
01 नया बाजार
01 डबरा