अधीक्षक, आधा दर्जन चिकित्सक, फार्मासिस्ट सहित 173 संक्रमित

जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप;

Update: 2020-09-08 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच फिर से 173 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें जिला क्षय अधिकारी, चिकित्सक, मंत्री का वाहन चालक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता का सुरक्षाकर्मी सहित अन्य हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब में 146, जिला अस्पताल रेपिड में 3 और निजी लैब व अस्पताल से 24 संक्रमित सामने आए।

रिपोर्ट में विनय नगर निवासी 59 व 54 वर्षीय चिकित्सक दम्पति संक्रमित निकले हैं। चिकित्सक ईएसआई अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक व उनकी पत्नी जिला क्षय अधिकारी हैं। जबकि जिला अस्पताल के जिला हस्तक्षेप केन्द्र में पदस्थ 54 वर्षीय महिला चिकित्सक व उनकी 79 वर्षीय सास, जयरोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के 25 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, शिंदे की छावनी निवासी चिकित्सक का बेटा, चीनौर शासकीय अस्पताल में पदस्थ गदाईपुरा निवासी 34 वर्षीय फार्मासिस्ट, थाटीपुर निवासी बीआईएमआर अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग स्टॉफ की 28 वर्षीय पत्नी, थाटीपुर स्थित वेटनरी अस्पताल में पदस्थ 48 वर्षीय चिकित्सक सहित आनंदपुर आई चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में पदस्थ 62 वर्षीय मेडिकल स्टो इंचार्ज भी संक्रमित हैं। इसके अलावा शिन्दे की छावनी निवासी मंत्री इमरती देवी का 46 वर्षीय वाहन चालक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह के बंगले का 73 वर्षीय सुरक्षाकर्मी, न्यायाधीश का 51 वर्षीय वाहन चालक व न्यू हाईकोर्ट में पदस्थ 54 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, भगवत सहाय महाविद्यालय के 58 वर्षीय प्राध्यापक को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। उधर सिटी सेन्टर स्थिम मैक्स मॉल का कर्मचारी, केडबरी फैक्ट्री का कर्मचारी, सूर्या फैक्ट्री के दो कर्मचारी। एमपीईवी अधिकारी की पत्नी, शिक्षक का बेटा, सराफा कारोबारी, टाटा मोटर्स का स्टोर मैनेजर, वायु सेना का 25 वर्षीय एयरमैन भी संक्रमित हैं। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 6759 पहुंच गई है।

तेरहवी के लौटने के बाद हुए बीमार

इधर रिपोर्ट में महापौर कार्यालय में पदस्थ भृत्य भी संक्रमित निकला है। भृत्य ने बताया कि वह अपनी दादी की तेरहवीं में खाना खाने गया था। जिसके बाद से भी उसे बुखार आना शुरू हो गया था।

70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से हारी जंग

तारागंज निवासी 70 वर्षीय अब्दुल रहमान को कोरोना होने के चलते 26 अगस्त को जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मौत हो गई। इसके अलावा दतिया निवासी 75 वर्षीय कैलाश नारायण की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के चलते अब जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 102 पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News