बीएसएफ, सीआरपीएफ, वायु सेना से फिर निकले संक्रमित
धीरे-धीरे फिर बढ़ रहा कोरोना का दायरा, 1702 नमूनों में 75 चपेट में;
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा फिर से धीरे-धीरे बढऩे लगा है। पिछले तीन दिन की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आधा सैंकड़ा से अधिक रह रही है। इसी के चलते गुरुवार को भी 1702 नमूनों की जांच में 75 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि मौत एक की भी नहीं हुई है। आठ अक्टूबर के बाद की बात करें तो इस माह सबसे ज्यादा मरीज गुरुवार को मिले हैं। 8 अक्टूबर को 108 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 39, जयारोग्य के एंटीजन टेस्ट में 4, जिला अस्पताल के एंटीजन टेस्ट में 16 तथा निजी लैब की जांच में 16 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसमें टेकनपुर स्थित बीएसएफ से फिर से चार जवान, सीआरपीएफ से दो, वायु सेना में पदस्थ सार्जेंट और सेना के अस्पताल में भर्ती एक जवान शामिल है। यहां से पूर्व में भी कई संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसी तरह पटेल नगर निवासी सिंचाई विभाग में पदस्थ 62 वर्षीय इंजीनियर व उनकी 55 वर्षीय पत्नी, शिवपुरी में इंटीग्रेटेड बॉर्डर चेक पोस्ट पर पदस्थ तृप्ती नगर निवासी 53 वर्षीय कर्मचारी, 54 वर्षीय दाल बाजार का व्यापारी, सूर्या फैक्ट्री के दो सुरक्षाकर्मी, दर्पण कॉलोनी निवासी पोलीटेक्निक महाविद्यालय में पदस्थ 58 वर्षीय महिला सहायक वर्ग-2 सहित गोरमी अपने गांव से लौटे गायत्री विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय किसान शामिल है।
शिवपुरी से लौटे बैंक प्रबंधक की पत्नी-बेटा संक्रमित
पारस विहार कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक अपनी 32 वर्षीय पत्नी व 5 माह के बेटे के साथ शिवपुरी अपने रिस्तेदार के यहां तीन दिन पूर्व गए थे। जहां से लौटने के बाद से पत्नी और बच्चे को बुखार आने लगा। इस पर तीनों ने जांच कराई तो प्रबंधन की रिपोर्ट तो निगेटिव निकली। जबकि पत्नी व बच्चा संक्रमित निकले।
जयपुर से तीन रिस्तेदार संक्रमित
रिपोर्ट में ऐसे तीन संक्रमित भी सामने आए हैं जो जयपुर से अपने रिस्तेदार के यहां माधव नगर आए हैं। जयपुर निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने रिस्तेदार के यहां एक सप्ताह पूर्व माधव नगर आए थे। यहां उन्हें बुखार आने लगा तो सभी ने जांच कराई, जिसमें तीन संक्रमित निकले।