दो दिन की राहत के बाद आई आफत, ग्वालियर में मिला एक पॉजिटिव
भिंड में चार एवं गुना में भी एक संक्रमित मिला;
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है। लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने के बाद भी ग्वालियर के साथ-साथ अंचल के अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। ग्वालियर में पिछले दो दिनों से कोरोना मरीजों के ना मिलने से आ रही राहत भरी खबरों का क्रम आज टूट गया। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग ने आज 583 संदिग्धों की रिपोर्ट्स जारी की है। जिसमें से ग्वालियर में एक, भिंड में चार एवं गुना में एक संक्रमित मिला है। ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़121 हो गई है। जिसमें से 72 लोग स्वस्थ होकर घर चुके है। वहीँ दो बुजुर्गों की इस महामारी की वजह से मौत हो हुई है।