अनलॉक खुलते ही उमड़ी बाजारों में भीड़, मिले 64 नए संक्रमित
- 50 स्वस्थ व्यक्तियों को दी छुट्टी
- कुल मौत 10
;
ग्वालियर। शहर में सात दिनों के लॉकडाउन होने के बाद आज अनलॉक खुल गया। अनलॉक होने के साथ ही आज बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान ज्यादातर सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखें। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के निकलने की दर में पहले से कमी आई है। आज 64 (खबर लिखें जाने तक ) नए संक्रमित मिले है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1900 के पार हो गई हैं।
शहर में बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज शहर का निरिक्षण किया इसी दौरान उन्होंने कहा की शहर में कही भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने एवं बिना मास्क के दुकानों पर कार्य करते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने न्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बाजार में अगर संक्रमण फैलने की स्थिति सामने आती है तो सम्पूर्ण बाजार को बंद करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
इन जगहों पर मिले संक्रमित -
डबरा : 5 संक्रमित
01 उषा कॉलोनी
01 वार्ड नं 21
01 वार्ड नं 17
01 शिक्षक कॉलोनी डबरा
01 रघुनगर
ग्वालियर ( शहर )
01 जीवाजी गंज
01 बाला बाई का बाजार
01 फूलबाग
01 समाधिया कॉलोनी
03 ललितपुर कॉलोनी
01 मामा का बाजार
01 मेडिकल के पीछे कुशवाह मोहल्ला
01 कुमबाल्कर की गोठ सिकंदर कंपू
06 जैन मंदिर के पास दानाओली
01 नवग्रह कॉलोनी
01 गोल पहाड़िया
01 गदाईपुरा
01 कांचमील बिरला नगर
02 न्यू कॉलोनी नं 1 वार्ड 16
01 प्रगतिनगर
01 लाइन नं 3 बिरला नगर
02 जती की लाइन बिरला नगर
01 इंद्रा नगर वार्ड 7
01 लखेरा गली वार्ड 10
01 वार्ड 11 गौसपुरा
04 जहांगीर कटरा कसाई बस्ती वार्ड 6
01 गोले का मंदिर
01 कवी नगर
01 समाधिया कॉलोनी
05 डाबर फैक्ट्री
03 रामबाग कॉलोनी समुदायक भवन
01 चार शहर का नाका
01 झूलेलाल कॉलोनी
02 लक्ष्मण पुरा
02 महलगांव
01 सेकण्ड बटालियन
01 तारागंज
ग्रामीण
01 सीआरपीएफ कैंप बरई