खत्म हुआ इंतजार, ग्वालियर पहुंची कोरोना वैक्सीन
15 हजार 130 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका;
ग्वालियर। कोरोना महामारी से जूझ रहे शहर वासियों को आज इसे मात देने वाली वैक्सीन उपलब्ध हो गई । सीरम कंपनी की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आज दोपहर ग्वालियर पहुंची।वैक्सीन लेकर ग्वालियर पहुंची गाड़ी का रीजनल वैक्सीन सेंटर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 केंद्र बनाये गए है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रदेश के तीन संभाग ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के 13 जिलों के लिए ग्वालियर में रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। शहर में वैक्सीन के कुल 1 लाख 9 हजार 500 डोज आए हैं। जिनका वितरण ग्वालियर रीजन के सभी जिलों में किया गया है। इन जिलों से आये स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में वैक्सीन का वितरण कर डोज सौंपे गए। ग्वालियर में6 जनवरी से 22 जनवरी के बीच 15 हजार 130 लोगों को वैक्सीन लगाईं जाएगी। जिसमें 14,180 राज्य सेवा के स्वास्थ्य कर्मी, 260 केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मी एवं 930 सैन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।
इन स्थानों पर लगेगी वैक्सीन -
- जेएएच
- मुरार जिला अस्पताल
- सिविल अस्पताल डबरा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितवार
- एयरफोर्स हॉस्पिटल (वायुसेना )
- एमएच हॉस्पिटल ( थलसेना )