तलघर मामले में निगमायुक्त हुए सख्त
क्षेत्राधिकारियों के साथ सात भवन अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू
ग्वालियर,न.सं.। शहर के 950 तलघरों का उपयोग पार्किंग की बजाय व्यावसायिक काम के लिए किया जा रहा है। बीते दिनों उच्च न्यायालय ने अब तक दिए महत्वपूर्ण आदेशों की नगर निगम को याद दिलाते हुए पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें उन भवन अधिकारी व निरीक्षकों के नाम मांगे थे, जिनके कार्यकाल में तलघरों का निर्माण किया था पर निगमायुक्त संदीप माकिन ने 25 क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ सात भवन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। निगमायुक्त संदीप माकिन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि क्षेत्राधिकारी यशवंत मैकेले, कार्तिक पटेल, राजेश परिहार, अशोक गुप्ता, रामसेवक शाक्य, राजू गोयल, मनीष यादव, अजय शर्मा, राजीव पाडेय, महेन्द्र अग्रवाल, आशीष राजपूत, सतेन्द्र सौलंकी, अमित गुप्ता, मनीष कन्नौजिया, वेदप्रकाश निरंजन, राजेन्द्र शर्मा, राकेश कश्यप, राजीव सोनी, वीरेन्द्र शाक्य, उत्पल भदौरिया, रवि गोडिया, संदीप श्रीवास्तव, राजीव सिंघल, ब्रज भूषण चसौलिया के अलावा भवन अधिकारी राजू गोयल, पवन शर्मा, राकेश कश्यप, बीके त्यागी, प्रदीप वर्मा, अजय शाक्य को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे, लेकिन समयावधि गुजरने के दौरान किसी ने भी जवाब प्रस्तुत नहीं किए हैं। इस मामले की जांच अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपयंत्री अभिनव कुमार तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। अब सभी भवन अधिकारी व क्षेत्राधिकारी निगमायुक्त के पास पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे। क्योंकि इनमें से कई भवन अधिकारी ऐसे हंै, जिनके कार्यकल में तलघरों का निर्माण ही नहीं हुआ है।