भवन शाखा में भ्रष्टाचार चरम पर, अनुमति के विपरीत बन रहे भवन

जिस वार्ड में देखो वहां अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।

Update: 2023-12-16 03:15 GMT

ग्वालियर। नगर निगम के भवन शाखा में तत्कालीन नगर निवेशक प्रदीप वर्मा और तत्कालीन जेडओ मनीष कन्नोजिया के रिश्वत मांगे जाने पर पकड़े जाने के बावजूद भवन शाखा के अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।जिस वार्ड में देखो वहां अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। जबकि एक ओर निगम द्वारा दूसरे सरकारी विभागों को पत्र लिखकर चेतावनी दी गई है कि वह बिना अनुमति निर्माण न करें किंतु निगम खुद के गिरेबान में झांकने को तैयार ही नहीं है।खास बात यह है कि पिछले लंबे समय से भवन शाखा द्वारा किसी भी अवैध निर्माण को ढहाने जेसीबी का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। और तो और पहले जिन इमारतों को अवैध मानकर तोड़ा गया था वह भी जैसी की तैसी बनकर तैयार हैं। जिससे इस विभाग के यंत्रियों की कार्य प्रणाली संदेह के दायरे में है।हम यहां गलत निर्माण के कुछ चित्र साझा कर रहे हैं जिनके बारे में सवाल पूछे जाने पर जिम्मेदार यंत्रियों के पास कोई जवाब नहीं है।

प्रकरण क्रमांक 1

वार्ड क्रमांक 58 के तहत पंचवटी वस्त्र नगर में विरमानी नामक व्यक्ति ने चार अलग-अलग भूखंड खरीदकर अलग-अलग आवासीय भवन अनुज्ञा प्राप्त की लेकिन अब उसे क्लबिंग कर एक व्यावसायिक इमारत खड़ी कर दी गई है। इमारत के दो ओर दुकानें हैं और ऊपर तीसरी एवं चौथी मंजिल का निर्माण किया जा रहा है। सडक़ पर बजरी और अन्य सामग्री पड़ी हुई है।

इनका कहना

पंचवटी वस्त्र नगर में चार अलग-अलग भूखंड पर भवन अनुज्ञा लेने के बाद गलत निर्माण करने पर भवन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी भवन अधिकारी ही दे पाएंगे।

विपिन दुबे

भवन निरीक्षक एवं जेडओ क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13

प्रकरण क्रमांक 2

वार्ड क्रमांक 60 के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सुनीता जैन द्वारा जी प्लस टू आवासीय भवन अनुज्ञा अप्रैल 2022 में ली गई थी लेकिन अब उनके द्वारा दो की जगह तीन मंजिला भवन बना लिया गया है। इतना ही नहीं 4.44 मीटर रोड वाइंडिंग और 3 मीटर एमओएस नहीं छोड़ा गया है। ऐसे में यह भवन कंपाउंडिंग के दायरे से भी बाहर हो गया है।

प्रकरण क्रमांक 3

सिरोल चौराहा से थाना की ओर जाने वाले मार्ग पर सुनीता यादव द्वारा बिना भवन अनुज्ञा के भवन निर्माण कर लिया गया है। कहने को इस मुख्य क्षेत्र से यंत्री और अन्य अधिकारी रोजाना गुजरते हैं लेकिन इस निर्माण को लेकर ना तो कोई नोटिस दिया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है।

इनका कहना

सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सुनीता जैन एवं सिरोल चौराहा के पास सुनीता यादव द्वारा कराए गए निर्माण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनिल श्रीवास्तव

भवन निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14

Tags:    

Similar News