ब्लॉक और मंडलम अध्यक्ष की सलाह पर मिलेंगे पार्षद के टिकट
ग्वालियर दक्षिण की बैठक में विधायक पाठक का आश्वासन;
ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने आज कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्षों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्षद के टिकट के लिए ब्लॉक और मंडलम अध्यक्ष से मशविरा करने के बाद टिकट दिए जाएंगे।उनके इस आश्वासन पर ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्षों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। पाठक ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में 20 वार्ड आते हैं इन सभी में विजय प्राप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए अभी से मेहनत करना होगी। क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी भी कार्यकर्ता की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम खान पठान ने कहा कि पहले तो कांग्रेस कार्यालय में बैठक होती थी तो पार्षद टिकट के लिए सिंधिया के नाम का प्रस्ताव पास कर दिया जाता था किंतु ऐसा पहली बार हुआ है कि विधायक श्री पाठक द्वारा ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्षों को इतना महत्वपूर्ण माना गया कि उनसे पूछे बगैर टिकट वितरित नहीं किए जाएंगे, यह स्वागत योग्य कदम है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, कैलाश चावला सहित मंडलम अध्यक्ष मौजूद रहे