ग्वालियर में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में 65 संक्रमित, 551 हुआ आंकड़ा
सराफा कारोबारी स्टाफ के 20 कर्मचारी, ठेला वाले के परिवार के 11 सदस्य;
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। अभी तक जिले में बाहर से आने वाले लोगों को संक्रमण निकल रहा था। लेकिन अब संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी संक्रमण फैल रहा है। जिसको लेकर अब प्रशासन भी परेशान है, क्योंकि प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ नहीं पा रहा है।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में शनिवार को 1014 संक्रमितों की जांच की गई। इसमें एक साथ 65 संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में 20 संक्रमित सराफा कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी, हजीरा पर कपड़े का ठेला लगाने वाले संक्रमित के सम्पर्क में आए उसके घर के 11 सदस्य, पुरानी छावनी थाने में पदस्थ 39 वर्षीय उप निरीक्षण, लक्ष्मीगंज स्थित जैन बुटीक की 48 वर्षीय संचालिका, लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी का 30 वर्षीय आड़तिया, नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर के चार सदस्य शामिल हैं। हैलीपैड कॉलोनी निवासी सराफा कारोबारी की बहू, दो बेटे, सहित उनके सम्पर्क में आए कुल सात लोग पूर्व में संक्रमित आए थे। इसी के चलते कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले करीब 35 लोगों के स्टॉफ की जांच कराई गई। इसमें चार बनाने वाली बाई, गार्ड सहित कुल 20 संक्रमित निकले हैं। यह संक्रमित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 551 पहुंच गया है। जबकि चार की मृत्यु हो चुकी है।
यह करते है कारोबारी के यहां काम-
हेम सिंह की परेड़ निवासी 33 वर्षीय, 35 वर्षीय व 24 वर्षीय युवती, सिकंदर कम्पू निवासी 48 वर्षीय महिला व 35 वर्षीय बेटा, माधव गंज निवासी 36 वर्षीय महिला, कम्पू निवासी 37 वर्षीय महिला, लक्कड़ खाना निवासी 20 वर्षीय युवक, छत्री मण्डी निवासी 25 वर्षीय युवक, मामा का बाजार निवासी 21 व 18 वर्षीय युवती, समाधिया कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवती, तारागंज निवासी 46 वर्षीय बाई, कदम साहब का बाड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती, फालका बाजार निवासी 28 वर्षीय युवती, बिरला नगर निवासी 39 वर्षीय महिला, रॉक्सी पुल निवासी 32 वर्षीय युवक, मुरार निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, शिव नगर मोतीझील निवासी 29 वर्षीय युवती और कोटेश्वर निवासी 33 वर्षीय महिला शामिल हैं।
आशीर्वाद अस्पताल में हुआ प्रसव
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक को गत दिवस संक्रमण निकला था। जबकि आरक्षण की पत्नी ने गत दिवस ही आशीर्वाद अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। इसलिए आशीवार्द अस्पताल के स्टॉफ को भी क्वारेन्टाइन रहने के लिए कहा गया है।
चाचा ने लगाया था ठेला, अब परिवार के 11 संक्रमित
बीते दिनों हजीरा पर कपड़े का ठेला लगाने संक्रमित व्यक्ति के परिवार में अब 11 लोग संक्रमित निकले है। इनमें 6 वर्षीय व दो वर्षीय बच्चे भी शामिल है। ये सभी कोटे वाला मोहल्ला के रहने वाले है। जबकि अन्य में 34 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय, 30 वर्षीय युवक शामिल है। परिवार के 36 वर्षीय युवक ने बताया कि उनके घर में दो बच्चों को छोड़कर सभी लोग संक्रमित निकले है। जिसके चलते अब यह परेशानी है कि वह अपने दोनों बच्चों को कहां छोड़े।
यह भी निकले संक्रमित-
-गोसपुरा निवासी 25 वर्षीय महिला ने बताया कि वह एक दिन पहले ही अपने खुद के वाहन से भोपाल गई थी। वापस लौटने पर जांच कराई तो संक्रमित निकली। उन्होंने कहा कि जांच दोबारा होनी चहिए।
-नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर 27 वर्षीय युवक के साथ उनकी 29 वर्षीय पत्नी, 27 वर्षीय भतीजा व 63 वर्षीय चाचा भी संक्रमित निकले हंै। यह सभी बाबा कपूर की दरगाह ग्वालियर के रहने वाले हैं।
-किलागेट निवासी 38 वर्षीय महिला के साथ 27 वर्षीय युवक भी सक्रमित निकले है। साथ ही एक 48 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकली हंै। यह सभी 30 जून को संक्रमित निकले चुनी-पीना की दुकान संचालक के घर से है।
-स्मार्ट सिटी के अधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के उपरान्त11 हाई रिस्क कॉंटे्रक्ट व्यक्तियों की कोरोना जांच शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरार में कराई गई थी। शनिवार को सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
-आईडीबीआई बैंक का 33 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित निकला है। उन्हें दो दिन से बुखार आ रहा है।
- चन्दवदनी नाका निवासी 27 वर्षीय संक्रमित मुरार स्थित न्यू नवीन इलेक्ट्रोनिक के संचालक के सम्पर्क में आए हैं, जो पूर्व में संक्रमित आ चुके हैं। संक्रमित हैवेल्स कम्पनी में मार्केटिंक का काम करता है।
- समाधिया कॉलोनी निवासी फुटवियर दुकान के संचालक के परिचित संक्रमित आए थे। अब उनका आठ वर्ष का बेटा संक्रमित निकला है।
- डबरा सुलतान पुर निवासी 21 वर्षीय संक्रमित युवती डबरा मोदी कॉम्प्लेक्स स्थित मनापुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में काम करती हैं। वहीं मुरार बारादरी चौराहा निवासी 32 वर्षीय संक्रमित भाजपा कार्यकर्ता हंै।
- भिण्ड रोड निवासी 37 वर्षीय संक्रमित ने अपने पिता को जयारोग्य के कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया था। इसलिए उसे वहीं से संक्रमण हुआ है। संक्रमित एचसीआईएल सीमेंट कम्पनी का अधिकारी है।
- मुरार थाने की गली निवासी 45 वर्षीय संक्रमित को तीन दिन से बुखार आ रहा था। वहीं सिरोल फूटी कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय संक्रमित मघाराम फैक्ट्री का कर्मचारी है।
- मुरार न्यू शिवाजी नगर निवासी 20 वर्षीय संक्रमित का दोस्त पूर्व में संक्रमित आ चुका है, जिसके साथ वह एक ही कमरे में रहता है।
- दीनदयाल नगर निवासी 29 वर्षीय संक्रमित बीएसएफ कॉलोनी स्थित हरीशिखर अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ है।
- किलागेट सेवा नगर निवासी 46 वर्षीय संक्रमित दो दिन पूर्व ही अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से टे्रन से लौटा है।
- मुरार निवासी 18 वर्षीय युवक पिछले दिनों आगरा से लौटा है।
- कुम्हरपुरा गौतम नगर निवासी 48 वर्षीय संक्रमित एच.जी. बिल्डर के यहां गार्ड है।
- समाधिया कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय संक्रमित युवक की कॉलोनी में पूर्व में कई संक्रमित निकले हैं।
- एक 44 वर्षीय संक्रमित स्टेशन स्थित एन.सी.सी. ओटी से सामने आया है।
- डबरा जौरासी निवासी 30 वर्षीय व डबरा बुजुर्ग रोड 8 वर्षीय को भी संक्रमण निकला है