NHM पेपर लीक कांड के 2 और आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने भोपाल से किया गिरफ्तार

स्‍टाफ नर्स की 2284 पदों पर भर्ती के लिए कुल 45,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे;

Update: 2023-03-29 14:52 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने आज NHM परीक्षा के पर्चा लीक कांड में 2 अन्य अपराधियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक कुल एक दर्जन से भी अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है 


जानकारी के अनुसार ग्वालियर की क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते रोज (NHM) संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक घोटाले के दो अन्य आरोपी चिराग अग्रवाल एवं दीपक को MEL नाम की कंपनी से कॉन्टेक्ट में काम करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की 7 फरवरी 2023 को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा पुरे मध्यप्रदेश में आयोजित कराई गयीं थी। स्‍टाफ नर्स की 2284 पदों पर भर्ती के लिए कुल 45,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पेपर लीक हो जाने की खबर सही पाए जाने के चलते सम्पूर्ण परीक्षा को भी रद्द दिया गया था। जिससे नाराज होकर छात्रों ने भोपाल में धरना प्रदर्शन भी किया था। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपियों को ग्वालियर के टेकनपुर स्थित एक होटल से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के द्वारा अभी तक पेपर लीक कांड में एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है। 







Tags:    

Similar News