क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने आम लोगों को सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को 14,860 रूपये नगद और 7 पर्ची के साथ पकड़ा
ग्वालियर में दो सटोरियों के पास से 14,860 रूपये नगद, 07 सट्टा पर्चियां, 01 ड़ायरी, 02 डोट पेन किये जप्त
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में रूपसिंह स्टेडियम के पीछे दो व्यक्ति आम लोगों से 01 रूपये के बदले 80 रूपये का लालच देकर सट्टा पर्ची लिख रहे है। जिस पर एडिशनल एस पी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा ने क्राईम ब्रांच टीम को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही के निर्देशित किया।
रूप सिंह स्टेडियम से सट्टेबाजों को दबोचा-
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान रूपसिंह स्टेडियम पर कार्यवाही के लिए भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा रूपसिंह स्टेडियम के पीछे जाकर देखा तो वहॉ दो व्यक्ति आमलोगों से 01 रूपये के बदले 80 रूपये का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची लिख रहे थे। जिन्होंने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने खुद को मोतीझील के पास आनंद नगर ग्वालियर तथा दूसरे ने खुद को गोसपुरा नंम्बर 1 हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पहले व्यक्ति के पास से एक ड़ायरी, 02 सट्टापर्ची उसके पेंट की जेब से 11,450 रूपये नगद तथा दूसरे के पास से हाथ में पकड़े 05 सट्टा पर्चियां, 300 रूपये व उसकी पेंट की जेब से 3,110 रूपये नगद मिले। जिन्हे पुलिस टीम का विधिवत जप्त कर दोनों सटोरियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में पब्लिक गेम्बलिंग के प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।