सब्जी के थैले में मिले देशी कट्टे और पिस्टल, शहर में सप्लाई करने आए बदमाश दबोचे

Update: 2022-04-23 13:12 GMT

ग्वालियर,न.सं.। सब्जी के थैले में हथियार रखकर शहर में सप्लाई करने आए दो हथियार सप्लायर गोला का मंदिर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि पुलिस को देख भागने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने थैला खोला तो उसमें 4 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और कुछ कारतूस मिले। थाने लाकर पूछताछ की तो कई राज खोले। फिलहाल पुलिस सप्लायरों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

एएसपी अपराध राजेश डण्डौतिया ने बताया कि सीएसपी रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर विनय शर्मा के नेतृत्व में नारायण विहार कालोनी में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये मण्डी गेट के पास खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल द्वारा भाग रहे दोनों संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने आप को मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्धों के थैलों की तलाशी लेने पर एक के थैले से 2 देशी कट्टे 315 बोर तथा 3 जिंदा राउण्ड एवं 1 देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड के बरामद की गई। दूसरे संदिग्ध के थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 2 देशी कट्टे 315 बोर के तथा 1 जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। पुलिस टीम दोनों बदमाशों पर थाना गोले का मन्दिर में 25,27 आर्स एक्ट का मामला दर्ज किया। बदमाशों की पहचान विश्वजीत लोधी पुत्र महावीर लोधी निवासी डोंगरपुर लोधा मुरैना, प्रदीप लोधी पुत्र सत्यनारायण लोधी निवासी बड़ागांव मुरैना के रूप में हुई है।

दोनों बदमाशों को मय अवैध हथियार के गिरतार करने में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक विनय शर्मा, एसआई ब्रजमोहन शर्मा, एएसआई नरेश मौर्य, आरक्षक भानु सिकरवार, सत्येन्द्र राजावत, नीरज यादव, धर्मेन्द्र व चालक .तेजपाल की सराहनीय भूमिका रही।

मोबाइल में मिले वीडियों

आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से एक मोबाइल मिला। पुलिस ने जब उस मोबाइल को खंगाल तो उसमें आरोपी कट्टे में कारतूस लोड करता है फिर फायरिंग करता है। गोली चलने के बाद कारतूस को कट्टे से बाहर निकाल रहा है। उसी वीडियो में बार-बार कट्टे को दिखाया जा रहा है। संभावना है कि वाट़्सअप के जरिए यह हथियार दिखवाता है। पंसद आने पर डील करता होगा।

Tags:    

Similar News