फर्जी जमीन दिखाकर किया करोड़ों का घोटाला, सैकड़ों लोग हुए परेशान

इंसाफ की गुहार लगाने आज सप ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी रिपोर्टर :-जितेंद्र सिंह राजावत

Update: 2023-03-21 10:33 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में जमीन की धोखाधड़ी के मामले को लेकर आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने न्याय की मांग की। उन्होंने बताया की पिछले 2 वर्ष पहले उनके साथ चार चतुर एसोसिएट के पार्टनर्स के द्वारा अंजनी धाम फेस 1, फेस 2, फेस 5 सहित अन्य जगह प्लाट के नाम पर धोखा देकर उन्हें फर्जी जमीन दिखाकर आज तक न ही कोई प्लाट दिया गया एवं न ही उनके पैसे वापस किये गए। एवं पिछले 2 वर्षों में जमीन सम्बन्धी मामले में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सके है। वे लोग परेशान होकर आए दिन सरकारी अधिकारीयों के पास चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

जानकारी के अनुसार आपको बता दें की ग्वालियर शहर में नारायण दास राठौर, अशोक कुमार, अजय सिंह जादौन, एवं गणेश ओझा ने मिलकर मेसर्स चार चतुर ऐसोसिएट नाम की एक फर्म चरों लोगों की भागीदारी में खोली गयी थी। जिसका कार्यालय होटल शेल्टर, पड़ाव चौराहा,ग्वालियर में स्थित है। इन चारों लोगों ने मिलकर अपनी इस फार्म के माध्यम से ग्राम सेंथरी, ग्राम खेरिया मिध्या एवं ग्राम गणेशपुरा में अंजनी धाम के नाम से भूखंड कॉलोनी विकसित कर वहां पर भूखंड, प्लाट, फार्म हाउस एवं फ्लैट आदि पर बोनस भरो बैंक योजना के तहत टीम के साथ भूखंड आदि विक्रय करने का काम करते हैं। जिसमे करीब 200 से 250 लोगों से पैसे लेकर पलोट देने का वादा करके पैसे ले लिए गए ,इसके अलावा रजिस्ट्री न करने ,न ही प्लाट देने, के में आवेदन दिया है,परेशान होकर आए लोगों का कहना की इस फर्म से जुड़े ने उन्हें फर्जी जमीन दिखा कर करीब सैकड़ों लोगों ने पैसों के गमन का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत लेकर आए लोगों ने बताया की वे लोग 2 साल से लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसक बाद भी आज तक उनकी समस्या का किसी भी प्रकार का कोई निवारण नहीं हो पाया है। जिससे नाराज होकर वे लोग आज दोबारा एसपी ऑफिस जनसुनवाई में आये हैं एवं एसएसपे अमित सांघी के द्वारा उन्हें सम्बंधित थाने में एफआईआर कराने एवं कार्यवाही करने का आश्वसान दिया है।  

Tags:    

Similar News