कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्तों की भीड़, नन्द के आनंद भयो....भजते हुए कर रहे दर्शन

आज (गुरुवार) को जन्माष्टमी पर भगवान द्वारिकाधीश, गिर्राज, राधा-कृष्णा, गोपाल जी का दूध दही से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया है। विशेष श्रृंगार से उनकी छवी और भी मनमोहक हो गई है।

Update: 2023-09-07 06:50 GMT

ग्वालियर। कृष्ण जन्मोत्सव की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। मंदिरों में हरे कृष्णा हरे राम, राधे कृष्णा के जयकारे गूंज रहे हैं। शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन में लगी हुई है । आज (गुरुवार) को जन्माष्टमी पर भगवान द्वारिकाधीश, गिर्राज, राधा-कृष्णा, गोपाल जी का दूध दही से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया है। विशेष श्रृंगार से उनकी छवी और भी मनमोहक हो गई है। शहर में स्थित फूलबाग पर एतिहासिक गोपाल मंदिर में राधा-कृष्णा का श्रृंगार 100 करोड़ के कीमती गहनों से किया गया है। गोपाल जी के दर्शन करने श्रृद्वालुओं की भीड़ पहुंच रही है। भगवान गोपाल आज 200 से ज्यादा जवान व अवसर की हाई सिक्योरिटी में रहेंगे। सिंधिया रियासत के समय के इन सोने के गहनों में हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और पुखराज जैसे बेशकीमती रत्न जड़े हैं।

यह हैं गहनों में शामिल-

सोना-चांदी, माता राधा के सात लड़ी के हार में पन्ना, हीरे और माणिक जड़े हुए हैं। राधा-कृष्ण दोनों के मुकुट में हीरे के साथ ही पदम, पन्ना जड़े हैं। कृष्ण की बांसूरी सोने की है और उस पर भी हीरे लगे हैं। राधा-कृष्ण के हार में बेशकीमती नीलम, पुखराज, पन्ना, माणिक लगे हैं। पूरे गहने सोने के हैं और उनमें हीरे, मोती, पन्ना, माणिक, नीलम, पुखराज ऐसे लगे हैं जैसे आकाश में तारे चमक रहे हों।

200 से ज्यादा जवान रहेंगे सुरक्षा में-

गोपाल मंदिर में 100 करोड़ रुपए के एंटीक व बेशकीमती गहनों से सजे राधा-कृष्ण की सुरक्षा और यहां दर्शन के लिए आने वाले हजारों भक्तों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए 200 से ज्यादा जवान व अफसर तैनात जा रहे हैं। मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक और सड़कों तक एक सैकड़ा CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। मंदिर में ही इसका CCTV कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिससे मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक निगरानी रखी जाएगी।

द्वारिकाधीश मंदिर में इस्कॉन फाउंडेशन का कार्यक्रम -

कुम्हारपुरा थाटीपुर स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। रात में गोपाल जन्म से पहले इस्कॉन फाउंडेशन भजन संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। भगवान द्वारिकाधीश का विशेष श्रृंगार किया गया है। जन्म से पहले भगवान के आगमन पर विशेष कार्यक्रम किये जाएंगे। 

Tags:    

Similar News