ग्वालियर में गदर-2 को देखने पहुंची भीड़, पुलिस को संभालनी पड़ी व्यवस्था
ग्वालियर,न.सं.। 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म जब रिलीज हुई तो काजल टॉकीज पर फिल्म का टिकट पाने वालों में मारामारी देखी गई थी। टिकट काउंटर पर लंबी लंबी लाइनें लगी थीं, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के बाद शायद ही काजल टॉकीज पर इस तरह के नजारे देखने को मिलें हो, लेकिन आज 28 साल बाद काजल टॉकीज पर वही पुराना माहौल देखा गया।
दरअसल में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 को देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शक टॉकीज हॉल पर पहुंचे कि उनकी व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया, टिकट काउंटर पर जो नजारा दिख रहा था। उससे पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई लोग टिकट के लिए लंबी लंबी लाइन लगाकर टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।
इस दौरान जो लोग पिक्चर देखकर टॉकीज से बाहर आ रहे थे वह गर्मजोशी के साथ भारत माता की जय नारे लगाते देखे जा रहे थे। इनके साथ जो लोग टिकट की लाइन में लगे थे वह भी भारत माता के जयकारे के नारे लगा रहे थे, इस दौरान काजल टॉकीज के बाहर जाम जैसे हालात हो गए थे , बहरहाल मल्टीप्लेक्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस दौर में भी सिनेमा घर पर जो भीड़ दर्शकों की नजर आई उससे एक बात तो साफ हो गई अगर फिल्म अच्छी हो तो क्या सिनेमाघर और क्या मल्टीफलेक्स दर्शक अपने आप पहुंच जाते हैं।