ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है इस हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बैठक 16 दिसंबर को सायं 5 बजे आयोजित की जाएगी। इसी के साथ सायं 6 बजे बाजार समिति की भी बैठक होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में तय हो सकता है कि ऐसे कलाकार जो बाहर से आकर मेला में अपनी प्रस्तुति देंगे उन्हेें कुछ मानदेय दिया जाएगा। वहीं स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति नि:शुल्क करेंगे।
पीएनबी और डाकघर भी आएंगे मेले में:-
ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार भी सैलानियों को पंजाब नेशनल बैंक और डाकघर देखने को मिलेगा। इन दोनों के द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं सैलानियों को दी जाएंगी।
मेला में रात दिन हो रहा है काम:-
मेला में स्ट्रीट लाइटें शुरू हो गई हैं। मेला में दुकानदारों द्वारा दुकान तैयार करवाने के लिए रात दिन काम कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेला में हरिद्वार चाट भण्डार का बड़ा स्टॉल लगभग सजकर तैयार हो गया है। एक दो दिन में यह सैलानियों के लिए शुरू भी हो जाएगा।