Gwalior : ऑनलाइन ठगी से बचने साइबर सुरक्षा समय की मांग - राजेश दंडौतिया

साइबर क्राइम के कारण आने वाला समय बहुत चुनौतियों भरा;

Update: 2023-07-16 12:13 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। रोटरी क्लब ऑफ ग्वालियर द्वारा होटल सेंट्रल पार्क में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडौतिया शामिल हुए। अपने उद्बोधन में राजेश दंडोतिया ने सोशल मीडिया, साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा विषय पर चर्चा कीl राजेश दंडोतिया ने साइबर क्राइम से बचने के लिए बताया कि सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, अंजान व्यक्ति से न ऋण लें, किसी से ओटीपी साझा न करें और न ही किसी अंजान लिंक को खोलें l  कोई भी परेशानी होने पर यदि अपनों से कुछ साझा न कर सकें तो मुझे अपना मित्र समझें, में आपकी परेशानी दूर करने में पूर्ण रुपेण आपकी मदद करूँगा l  उन्होंने बताया कि जल्द ही रोटरी क्लब ऑफ ग्वालियर के साथ मिलकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे। सेमीनार में रोटरी क्लब ग्वालियर अध्यक्ष मयूर गर्ग, सचिव रोहित जैन, रवि गुप्ता, मनीष चतुर्वेदी, आर पी सिंह सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब ग्वालियर के सदस्य उपस्थिति रहे।

देखें वीडियो -

Full View
Tags:    

Similar News