अचलेश्वर मंदिर : पहले निरीक्षण फिर होगा मंदिर निर्माण का भुगतान, आज खुलेंगी 13 दान पेटियां
कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णय
ग्वालियर, न.सं.। श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के लिए गठित कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति एनके मोदी के निवास पारख जी का बाड़ा पर आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा हुई और निर्णय भी हुए। श्री मोदी ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे कार्यकारिणी द्वारा मंदिर की यथा स्थिति का मौका मुआयना भी किया जाएगा।
इस बैठक में तय हुआ कि श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर का जो निर्माण हुआ है उसमे कितना काम शेष बचा है और कितना हो गया है उसका निरीक्षण सात दिन में किया जाएगा। इसके बाद ही शेष राशि का भुगतान होगा। बैठक में मंदिर निर्माण कंपनी सुदर्शन इंजीनियरिंग वक्र्स के संचालक जगदीश मित्तल ने बताया कि उनके द्वारा मंदिर का 90 प्रतिशत काम पूरा कर दिया गया है, शेष 10 प्रतिशत काम होना बाकी है। बैठक में तय हुआ कि मंदिर की 13 दान पेटियां शनिवार से खोली जाएंगी और दान के रूपयों की गणना होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 फरवरी को दान पेटियां खोली गईं थी। बैठक में मंदिर कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें पता चला कि कर्मचारियों को वेतन का जो भुगतान हो रहा है वह पिछले 22 वर्षों से नगद किया जा रहा है। कार्यकारिणी ने इस पर विराम लगाते हुए चेक से भुगतान करने की बात कही। साथ ही कार्यकारिणी को पता चला कि दुकानदारों द्वारा मासिक किराया भी नहीं दिया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन की बिजली का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन दुकानदारों के किराए नामे भी नहीं है। इन सभी पर चर्चा करते हुए सख्त से सख्त निर्णय लेने की बात कही गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी लश्कर विनोद सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम आरके श्रीवास्तव, इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया आदि उपस्थित थे।