कोरोना के खतरे के बीच बढ़ी मास्क व सेनेटाइजर की मांग

Update: 2022-12-30 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना की आहट आने के साथ ही एक बार फिर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की जहां अपील की जाने लगी है। वहीं शहर के मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनेटाइजर की मांग तेजी से बढ़ रही है। शहरवासी प्रमुखता से मास्क और सेनेटाइजर की खरीददारी कर इन्हें फिर से उपयोग में लाना शुरू कर रहे हैं। उधर जयारोग्य चिकित्सालय की बात करें तो बिना मास्क के प्रवेश करने वालों की रोक टोक की जाने लगी है। इसके अलावा अस्पताल में भीड-भाड न हो, इसके लिए भर्ती मरीज के साथ एक ही अटेण्डर को वार्ड में रूकने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि प्रशासन अभी मास्क पर कोई चालानी कार्रवाई नहीं कर रहा है, सिर्फ सावधानियों का पालन करने की अपील की गई है। लेकिन फिर भी शहरवासी स्वयं सावधानी बरतते हुए मास्क और सेनेटाइजर को उपयोग में लाना शुरू कर रहे हैं। यही कारण है कि मेडिकल स्टोर पर 20 प्रतिशत तक सेनेटाइजर व मास्क की मांग बढ़ गई है।

जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल में नहीं रोकटोक

इधर जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल में कोरोना की रोकथाम की बात करें तो यहां बिना मास्क लगाए पहुंचने वाले मरीजों से किसी भी तरह की रोकटोक नहीं की जा रही है। इसके अलावा यहां का स्टाफ भी बिना मास्क के ड्यूटी कर रहा है।

कीमतों में नहीं कोई वृद्धि

मास्क व सेनेटाइजर की मांग भले ही बढ़ गई है, लेकिन इनकी कीमतों में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई है। सभी सामान पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है। जिसमें सर्जिकल मास्क 5 रु. प्रति नग , एन 95 मास्क 40रु. प्रति नग और सेनेटाइजर 25 रु. प्रति 100 एमएल में उपलब्ध है।

सावधानी से हरा सकते हैं कोरोना

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जागरूकता से ही हम बीमारी से लड़ सकते हैं। इसलिए लोग घबराएं नहीं, खुद एहतियात बरतें और दूसरों को भी जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि अस्पताल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अस्पतालों में इलाज और जांच के लिए प्रबंध हैं। साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी नहीं है। इसलिए कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच करवाएं।

Tags:    

Similar News