ढुलमुल रवैया अपना रहे प्राचार्यों को डीईओ का नोटिस

क्यों नहीं पढ़ाई पर ध्यान, सात दिन में देना होगा जबाव;

Update: 2023-12-05 00:15 GMT

ग्वालियर। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर ढुलमुल रवैया अपना रहे प्राचार्यों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एक्शन मोड में आ गए हैं। बीते दिनों जिन स्कूलों में उन्हें शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर अनियमिता मिली थीं, उन स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर सात दिन में जबाव मांगा है।

डीईओ अजय कटियार ने शासकीय उमावि उटीला के प्राचार्य गोविंद दास जाटव, शासकीय उमावि बेहट के प्राचार्य सूरज कुमार गौतम, शासकीय उमावि साखनी भितरवार के प्राचार्य उदयवीर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें स्कूल समय पर नहीं लगने, शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने, छात्रों की उपस्थिति कम होने सहित अनेक प्रकार की अनियमिताओं का जिक्र किया गया है। डीईओ ने उक्त प्राचार्यों से कहा है कि उक्त अनियमिताओं की वजह से क्यों न आपके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। यदि सात दिवस के भीतर उक्त कारणों का संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News