ग्वालियर में DEO का आदेश, अभिभावक जितनी कॉपी किताबें मांगे उतनी ही दें
बाध्य कतई नहीं किया जाए
ग्वालियर । स्कूल संचालक व दुकानदारों द्वारा आपस में सांठगांठ कर अभिभावकों को मनमाने रेट पर किताबें, कॉपी व स्टेशनरी देने की शिकायत आने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार शाम 4 बजे सिरोल फूटी कॉलोनी स्थित डीईओ कार्यालय में 18 दुकानदारों को बुलाया गया। बैठक में भारती बुक्स फालका बाजार, बालाजी इंटरप्राइजेे महावीर कॉलोनी व क्लासिक कलेक्शन सीपी कॉलोनी को छोडक़र 15 दुकानदार पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्ती के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार नियम विरूद्ध अथवा मनमानी रेट पर अभिभावकों को कॉपी, किताबें व स्टेशनरी नहीं देगा। यदि कोई अभिभावक चार कॉपी व किताबें मंगता है तो उसे दी जाएगी। सभी दुकानदार पक्के बिल देंगे। साथ ही यदि किसी दुकानदार की शिकायत आती है तो दुकान को सील करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह दिए गए दुकानदारों को निर्देश
-अभिभावकों को किताबें-कॉपी आदि का पूरा सेट खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। जो पालक जितनी किताबें-कॉपी की मांग करेंगे उन्हें वहीं दी जाए।
-दुकानदार विद्यालय विशेष का नाम अंकित कर सामग्री विक्रय नहीं करेंगे।
-दुकानदारों को उनके यहां विक्रय की जा रहीं विद्यालय की सामग्री का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अभिभावक सूचित हो सके।
-कॉपी-किताबों पर एमआरपी से अधिक रेट पर किताबें-कॉपी नहीं दी जाएगी।
-किताबें-कॉपी के साथ स्टेशनरी लेने के लिए नहीं कहा जाएगा। जितना अभिभावक मांगे उतनी ही दें।
-संभावित हो तो कॉपी, किताबें, स्टेशनरी व डे्रसे में अभिभावकों को डिस्टकांउट दिया जाए।
-किताबें, कॉपी, डे्रस व स्टेशनरी सहित सभी का पक्का बिल हर हाल में दें। यदि शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।
-यदि कोई कोर्स पूरा ले रहा है तो उसे सभी किताबें उपलब्ध कराए, ऐसा नहीं हो कि आधी-अधूरी किताबें देने के बाद अगले दिन फिर से आने के लिए कहा जाए।
-सभी कॉपी, किताबें, डे्रस व स्टेशनरी को हिसाब किताब जरूर रखें, हम कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते है।
अनुपस्थित रहने पर दुकानों को नोटिस, मांगा जवाब
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में भारती बुक्स फालका बाजार, बालाजी इंटरप्राइज महावीर कॉलोनी व क्लासिक कलेक्शन सीपी कॉलोनी के दुकान संचालकों के नहीं पहुंचने पर डीइओ ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि किताबें, कॉपी,स्टेशनरी को लेकर अहम बैठक बुलाई गई थी, लेकिन न आप आए और न ही किसी प्रतिनिधी को बैठक में भेजा गया। इसलिए आप अनुपस्थित रहने का कारण सोमवार को चार बजे उपस्थित होकर बताए अन्यथा आपके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।