खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान हैल्प डेस्क होंगे स्थापित, वॉलेन्टियर्स होंगे तैनात

उप निदेशक व सीईओ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां की समीक्षा

Update: 2023-01-20 01:39 GMT

ग्वालियर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी लगे हुए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के उप निदेशक शिवानंद मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डे पर खिलाडिय़ों व अन्य ऑफिशियल्स के सहयोग के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा वॉलेन्टियर की व्यवस्था से जुडी एजेन्सी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी वॉलेन्टियर्स को इस प्रकार से प्रशिक्षित करें, जिससे खिलाडिय़ों को ग्वालियर की धरती पर कदम रखते ही ऐसा अनुभव हो कि मध्यप्रदेश की धरती उनके स्वागत के लिए आतुर है। स्टेशन व हवाई अड्डे से लेकर खेल मैदान तक सभी जगह वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएं।

वहीं खिलाडिय़ों, कोच, रेफरी, एम्पायर व टेक्नीशियन के लिए आवास व परिवहन व्यवस्था, खेल मैदानों की तैयारी, मेडीकल टीम व प्रतियोगिता की ब्रांडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है। ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।ठक में विशेष रूप से स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोती-उर रहमान व गजेन्द्र सिंह, एसडीएम प्रदीप तोमर व विनोद सिंह, जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल विभाग के अध्यक्ष केशव सिंह गुर्जर, जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित एलएनआईपीई व विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News