नेरोगेज ट्रेन चली तो होगा डिरेलमेंट, कर्मचारी चिंतित

Update: 2020-07-13 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। नेरोगेज ट्रैक का मेजरमेंट शुरू हो गया है। रेलवे से मिले आदेश के बाद गैंगमेनों ने रामदास घाटी, घोसीपुरा और अन्य स्थानों पर बिछी रेलवे लाइन का नपाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि अगर ट्रेन चलाई जाती है तो या उसका संचालन सही प्रकार से होगा कि नहीं। लगभग एक किलोमीटर के ट्रैक का मेजरमेंट होने के बाद रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि अगर ट्रेन चली तो उसका डिरेलमेंट हो जाएगा। यहा बता दें कि मार्च में लॉकडाउन के बाद से ब्राडगेज समेत नेरोगेज सेवा को बंद कर दिया गया था। जब हालात कुछ सुधरे तो एक जून से रेलवे ने बड़ी लाइन की कुछ ट्रेनों को कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के नाम से शुरू किया। लेकिन ग्वालियर की लाइफ-लाइन कही जाने वाली छोटी ट्रेन को अब तक शुरू नहीं कराया गया है। 

Tags:    

Similar News