नवरात्र से भक्तों को मिल सकता है रेलवे का तोहफा
कटरा और जम्मू के लिए चल सकती मालवा व झेलम एक्सप्रेस;
ग्वालियर, न.सं.। शारदीय नवरात्र से पहले रेलवे माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा तक पहुंचाने के लिए दो ट्रेनों का तोहफा दे सकता है। इनमें इंदौर से चलने वाली मालवा व जम्मूतवी से पुणे की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस शामिल है। सूत्रों की मानें तो त्यौहार पर रेलवे 15 अक्टूबर से 200 स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इसमें फिरोजपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई तक चलने वाली पंजाब मेल 12137 /38 और पुणे से जम्मूतवी तक संचालित होने वाली 11077/78 झेलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। हालांकि अभी ट्रेनों को लेकर रेलवे ने कोई सूची जारी नहीं की है। ट्रेनों के चलने से नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में जम्मू-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन का ही परिचालन हो रहा है। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने अभी इन ट्रेनों की समय-सारणी जारी नहीं की है। हालांकि रेलवे नवरात्र से पहले इन ट्रेनों की समय-सारणी जारी कर सकता है।
पहले की तरह बनेगा करंट चार्ट
रेलवे की ओर से आगामी दिनों में रेलगाडिय़ों के संचालन की तैयारियां शुरू की जा रही है। इसी के तहत 10 अक्टूबर से रेलवे का सेकंड रिजर्वेशन चार्ट करंट चार्ट बनने लगेगा, जो कि ट्रेन के निर्धारित रवानगी समय से लगभग 30 मिनट पहले तैयार हो सकेगा। हालांकि यह प्रावधान रेलवे में पहले से ही लागू है लेकिन संक्रमण काल के दौरान ट्रेनों के संचालन के समय करंट आरक्षण चार्ट ट्रेन की रवानगी से दो घंटे पहले ही तैयार करने का नियम बनाया गया। गाड़ी के निर्धारित स्टेशन पर आगमन से 90 मिनट पहले ही मुसाफिरों की रिपोर्टिंग होने की वजह से करंट चार्ट का समय दो घंटे पहले का किया गया था। रेलवे की क्रिस की ओर से पीआरएस के सॉफ्टवेयर में नया प्रावधान अपडेट करने की हिदायत जारी कर दी है।