सावन का माह शुरू, भक्त पहुंचे शिवालय किया अभिषेक

10 जुलाई से शुरू होंगे सावन के सोमवार

Update: 2023-07-05 02:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। भगवान शिव की भक्ति का महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा। इसी क्रम में सावन के पहले दिन मंगलवार को शिवालयों में भगवान की पूजा करने का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर भक्तों द्वारा भगवान की पूजा आराधना कर उनका अभिषेक किया गया। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है।

श्रावण माह के पहले दिन श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, मारकंडेश्वर, भूतेश्वर, हजारेश्वर मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस बार अधिकमास होने से सावन में शिवजी की आराधना के लिए 8 सोमवार मिलेंगे, यह संयोग 19 वर्ष बाद बना है। इस बार कांवड़ यात्रा भी दो माह तक चलेगी।

श्रावण मास के सोमवार:-

श्रावण मास के सोमवार 10, 17, 24 31 जुलाई फिर 7, 14, 21 और 28 अगस्त होंगे।

बाबा अमरनाथ के लिए 62 सदस्यों का तीसरा जत्था हुआ रवाना:-

सावन माह शुरू होने के साथ ही एक जुलाई से अमरनाथ की यात्रा भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का तीसरा 62 सदस्यों का जत्था सचिव पन्नालाल गौड के नेतृृत्व में जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व जत्थे के सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

Tags:    

Similar News