क्लैट में शहर के ध्रुव गोयल टॉप 10 में शामिल

Update: 2023-12-13 00:00 GMT

ग्वालियर। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के नतीजे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने गत दिनों घोषित कर दिए हैं। इसमें शहर के ध्रुव गोयल की मध्यप्रदेश में 99वीं रैंक आई है। जबकि ग्वालियर में टॉप 10 की सूची में शामिल है। ध्रुव ने यह परिणाम सिर्फ छह महीने की पढ़ाई और कड़ी मेहनत से हासिल किया है। साथ ही अपनी सफलता का श्रेय ठाकुर जी के साथ अपने पिताजी ब्रजेश गोयल (गुड्डू) को दिया है।

Tags:    

Similar News