निगम के विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री की मेहरबानी से अंधेरे में मनेगी दीपावली
पूर्व सभापति से बोले सामान नहीं है, राकेश माहौर ने लिखा निगमायुक्त आयुक्त को पत्र
ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शहर के कई वार्ड में रोशनी का पर्व दीपावली का त्यौहार अंधेरे में मनाया जाएगा। विद्युत विभाग के कार्यपालन मंत्री देवी सिंह राठौर की मनमानी के चलते महानगर के वार्ड 38 और 39 के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा पड़ा हुआ है। इस परेशानी के चलते पूर्व सभापति राकेश माहौर ने निगमायुक्त को एक विनती भरा पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है एक वर्ष से लगातार विद्युत हाई मास्टो को वार्ड 38 एवं 39 के चालू कराने के लिए कई बार आपको पत्र व सूचना दी है, लेकिन उसके बाद भी आज तक लाइटें चालू नहीं हो पाई। वहीं कार्यपालन यंत्री का कहना है कि सामान नहीं आया है। कल दिवाली है, कब लाइटे चालू होंगी। पूर्व सभापति के द्वारा लिखे इस पत्र से जाहिर होता है कि नगर निगम के विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री अपनी मर्जी के मालिक हैं जबकि रसूखदारो और दबंगों के इलाकों में गली मोहल्ले रोशनी से जगमग आ रहे हैं, लेकिन महानगर के कई वार्डों में आज भी अंधेरा है।
बिना सामान के पहुंच रहे कर्मचारी
शनिवार को पत्रकार कॉलोनी में नगर निगम के विद्युत विभाग के कर्मचारी खम्बों पर लगी लाइटों को ठीक करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब लाइटों में चौक डालने की बारी आई तो कर्मचारियों के पास चौक तक नहीं थे। इतना ही नहीं जो चौक लेकर आए थे वह भी फुके हुए थे। कर्मचारियों का कहना था कि हमारे पास सामन नहीं है अगर शाम तक सामान आ जाएगा तो हम लाइट चालू कर देंगे।
इनका कहना है
दो दिन तक लाइनमेन बिना अवकाश के काम करेंगे। दीपावली वाले दिन भी विशेष टीम शहर में तैनात रहेगी। सामन की कुछ कमियां है जिन्हें जल्द मंगा लिया जाएगा।
किशोर कान्याल
निगमायुक्त
अभी तक राठौर का कहना है सामान नहीं आया कल दिवाली है, कब लाइटे चालू होंगी। बार बार बताने के बाद भी जानबूझकर लाइटे चालू नहीं हो रही है।
राकेश माहौर
पूर्व सभापति