डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मांगों को पूरा करने मुख्य सचिव पत्र भेजा

अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो एसोसिएशन करेगा आंदोलन;

Update: 2020-08-21 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन ने राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी नीतियों, संगठन की प्रमुख दो मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र दिया है। पत्र में दो सप्ताह बाद क्रमिक आंदोलन, विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने और मांगों को पूरा करने का अनुरोध राज्य शासन से किया है।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कर्मचारी विरोधी नीतियों लंबित मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर पत्र दिया है। इसके तहत 4 सितंबर को जिलाधीश के माध्यम से तथा 14 सितंबर को संभाग आयुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री को लंबित मांगों को पूरा करने के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा। पत्रकारवार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. रविन्द्र सिंह कुशवाह, इंजी. रजनीश गुप्ता, इंजी. एसके शर्मा, इंजी. प्रीतम सिंह रावत, इंजी. राजेन्द्र जैन, इंजी. रश्मि शेंडगे, इंजी. अरविंद शुक्ला, इंजी. अवध गुप्ता, इंजी. उमेश गोयल, इंजी. दिलीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News