हम ग्वालियर की जनता को इस तरीके से मरने के लिए नहीं छोड़ सकते

जिलाधीश ने इंसीडेंट कमांडर नरेश गुप्ता को किया निलंबित;

Update: 2020-07-23 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन कंटेनेमेंट जोन के लिए जिन इंसीडेंट कमांडरों की ड्यूटी लगाई गई है, वह कोई भी निगरानी नहीं कर रहे हैं। बुधवार को जिलाधीश कौशलेन्द विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पड़ाव, फूलबाग, जयेन्द्रगंज के साथ ही दाल बाजार का भी भ्रमण कर व्यापारियों से चर्चा की। इसके बाद वह मुरार क्षेत्र के वार्ड 20 से 26 के बीच पहुंचे तो वहां पर बने कंटेनमेंट जोन में लोग घूमते हुए नजर आए। जिस पर श्री सिंह ने मौके से ही क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर एवं तहसीलदार नरेश गुप्ता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इस आशय का एक ऑडियो भी जिलाधीश का वायरल हुआ है। जिसमें वह श्री गुप्ता को घोर लापरवाह बताते हुए निलंबित करने की बात कह रहे हंै। इस दौरान उन्होंने यह भी कि हम ग्वालियर की जनता को इस तरीके से मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। इसके लिए पूरी तरह इंसीडेंट कमांडर जिम्मेदार हैं। 

Tags:    

Similar News