डॉ. धाकड़ बने जयारोग्य के अधीक्षक, संभागायुक्त ने जारी किए आदेश
अस्पताल की छवि सुधरना मेरी पहली प्राथमिकता;
ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा के इस्तीफे के बाद अब गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय हड्डी रोग विभाग के डॉ. आर.के.एस. धाकड़ को अधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में मंगलवार को संभागायुक्त एम.बी. ओझा द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर आदेश जारी होते ही डॉ. धाकड़ ने मंगलवार की शाम को प्रभार भी ले लिया है। डॉ. धाकड़ का कहना है कि वर्तमान में बहुत कठिन परिस्थितियां हैं। इसलिए इन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन व चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग जरूरी है। जयारोग्य चिकित्सालय के प्रति लोगों की जो छवि बनी हुई है, उसे सुधारना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर एमटीए के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, सचिव डॉ. अखिलेश त्रिवेदी, ऑर्थोपैडिक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिलेख मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र यादव, सहायक अधीक्षक डॉ. विनीत चतुर्वेदी, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. गिरिजाशंकर गुप्ता, डॉ. अक्षत पाठक, सेंट्रल विंडो प्रभारी डॉ. प्रवेश भदौरिया, जूडा अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा उपस्थित थे।