ऊर्जा मंत्री में बुजुर्ग महिला ने मारे थप्पड़, देखें वीडियो

लाड़ली बहना योजना की जानकारी लेने जनमित्र केंद्र पहुंचे;

Update: 2023-03-26 11:12 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एवं अपने काम को लेकर सुर्खियों में हमेशा रहने वाले मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर में शनिवार को ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला ने   उनके गाल पर थप्पड़ लगा दिए । लेकिन यह थप्पड़ नाराजगी के न होकर प्यार में बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद दिया। 

Full View


जानकारी के अनुसार बीते रोज मप्र में लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाने का काम शुरू हो चूका है। ग्वालियर शहर में भी इन दिनों महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा करने के लिए पहुँच रही थी । बीते रोज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सागर ताल रोड पर पहुंचकर नगर निगम के जनमित्र केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। केंद्र पर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं लाडली बहना योजना के फार्म जमा करने के लिए आई हुई थी, तभी एक एक बुजुर्ग महिला ने ऊर्जा मंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद गेट हुए आशीर्वाद दिया। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि "अम्मा पहले पिटाई तो कर लो" और फिर मंत्री ने बुजुर्ग महिला के हाथ पकड़कर बुजुर्ग महिला से अपने अपने गालों पर थप्पड़ लगवाए। मंत्री का ऐसा आत्मीय बर्ताव देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें सिर पर हाथ फेर कर खूब दुआएं दी। थप्पड़ को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन्होंने ही उन्हें विधायक और मंत्री बनाया है इसलिए इनके प्यार का थप्पड़ खाना जरूरी है। उनका आशीर्वाद जरूरी है। इन महिलाओं की दुआ से ही सरकार आगे और मजबूती से गरीबों के लिए काम करेगी।


 

Tags:    

Similar News