ग्वालियर, न.सं.। लॉकडाउन के बाद ग्वालियर-गुना रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। गुना से शिवपुरी तक काम हो चुका है और कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी यानि सीएसआर ने इसे बिना कोई खामी निकाले क्लीयरेंस दे चुके हंै। हालांकि शिवपुरी से ग्वालियर तक का सेक्शन सबसे चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि यहां चट्टानी इलाकों से रेलवे लाइन गुजरती है। खंभे खड़े करने में यहां दिक्कत आ रही है। फिर भी कंपनी का कहना है कि वह दिसम्बर से पहले यह प्रोजेक्ट पूरा कर देगी।
ग्वालियर-गुना रेलवे लाइन का विद्युतीकरण 31 मार्च 2020 तक पूरा होना था। लेकिन लॉकडाउन के कारण यह काम पिछड़ गया है। कंपनी ने एक बार फिर से यह काम तेजी से शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर तक इस ट्रैक पर विद्युत इंजन वाली ट्रेन चलने लगेंगी। विद्युतीकरण के बाद ग्वालियर-गुना ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। गुना से शिवपुरी तक भले ही काम पूरा हो गया हो लेकिन अभी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन नहीं लगेगा। यह तभी होगा जब ग्वालियर तक पूरा काम हो जाएगा और सीआरएस की क्लीयरेंस प्राप्त हो जाएगी। तब जाकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाने की अनुमति मिलेगी।