नालियों से निकली गंदगी को बीच सड़क पर ही छोड़ गए कर्मचारी
सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर हो रहे परेशानी
ग्वालियर न.सं। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नौगजा रोड़ की नालियों की सफाई करने के बाद नालियों से निकली गंदगी को बीच सडक़ पर ही छोड़ दिया गंदगी देखते ही देखते पूरे सडक़ पर फै ल गई। सडक़ पर किचन छोड़े जाने के कारण वहां जाम की स्थिति बनी रही। साथ ही वाहन चालकों के वाहन फिसल रहे है जिस कारण उन्हें चोट तक लग रही थी। क्षेत्रवासियों ने इस की सूचना नगर निगम की कर्मचारियों क ो दी तब भी वहा सफाई के लिए कोई कर्मचारि नही आया।
शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा नौगजा रोड़ की चौक नालियों की सफाई की गई सफाई के बाद नालियों से निकली गंदगी को कर्मचारि सडक़ पर ही छोड़ गए और कचरा कलेक्षन करने वाले वाहनों के द्वारा भी कचरा नही उठाया गया जिस से वहां कचरा पूरे दिन पड़ा रहा जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन जब गंदगी के उपर से गुजरे तो वहां पड़ी गंदगी पूरे सडक़ पर पसर गई। जिससे सडक़ पर पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां गंदगी छोड़ी गई है वहां से चंद कदम की दूरी पर घनी बस्ती है। सर्दी के मौसम में गंदगी के कारण अनेक संक्रमण फैल रहे है आए दिन डेंगू मरिज सामने आ रहे है।
फिर भी निगम के अधिकारि और कर्मचरियों की इन सब से सबक नही ले रहे है और जगह जगह गंदगी छोड़ कर नगरवासियों मे संक्रमण फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। नौगजा रोड़ पर वाहन संधारण के स्वामी सुनिल गुप्ता ने बताया कि सडक़ पर सुबह से ही गंदगी पड़ी है जिस की सूचना निगम के कर्मचारियों को दी गई तब भी कोई भी सफाई कर्मचारि गंदगी उठाने नहीं आया है। गंदगी के कारण आलम है कि आज बदबू के कारण दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू का माहौल बना हुआ है।