ग्वालियर में यातायात पुलिस की कार्रवाई, सड़क से हटाया अतिक्रमण

Update: 2024-03-17 01:30 GMT

ग्वालियर।  सडक़ घेरकर कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस ने हजीरा क्षेत्र में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जो सडक़ पर सामान रखकर अतिक्रमण करते हैं। पुलिस ने मदाखलत के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों को सबक सिखाते हुए सामान जब्त किया। दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह सामान सडक़ पर न रखें।

हजीरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक बार फिर यातायात पुलिस की टीम मदाखलत के साथ मैदान में उतरी। सूबेदार प्रमोद साहू ने दुकान के बाहर रखे सामान को मदाखलत की टीम से सहयोग से जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही दुकानदारों को समझाइस दी कि वह दुकान के बाहर सामान को रखकर यातायात को अव्यस्थित नहीं होने दें। हजीरा चौराहा से लेकर चार शहर का नाका तक पुलिस का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चला। इसके अलावा सडक़ पर खड़े हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। हजीरा से लेकर चारशहर का नाका तक जगह जगह दुकानदारों ने सडक़ों पर अपना सामान रखकर कब्जा कर लिया है। बीस फीट की सडक़ पर दस फीट चलने का रास्ता बचा है जिससे वाहनो को निकलने में परेशानी होती है। यातायात पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़म्प मच गया और कई दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं ही हटा लिया। बतों दे यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Tags:    

Similar News